Pages

Saturday, 28 July 2018

DELICIOUS SHAKES WITH ICE CREAM

Welcome To Gold's Kitchen

गर्मी का मौसम हो और हम कही घूमने गए होंऔर हमें वहाँ पीने के लिए shakes मिल जाए तो बस☺☺बात बन जाए का song याद आता है हैना☺☺☺ i m just joking . तो वापिस लौट के आते हैं अपनी आज की रेसिपी की ओर जो shakes के ऊपर ही है जी हाँ आज हम बनाने जा रहे हैं  2 types shakes with ice cream.

1. Mango shake with ice cream

2. चॉकलेट shake with ice cream


Mango shake की सामग्री : -


Ingredients  : -

1. आम  - 1 ( छील कर काट लें)
2. दूध  - 1/2 गिलास
3. चीनी स्वादनुसार
4. वनीला आईस क्रीम  - 2 टैब्लेस्पून
5. Dry fruits  - काजू ,किशमिश , बादाम
6. Ice

विधी  -

सबसे पहले हम एक मिक्सर जार लेंगे और उसमें हम आम डालेंगे जो हमने पहले ही काट कर रखा है । फिर दूध , चीनी आदि डाल कर ब्लेंड करेंगे।

फिर हम ice डालेंगे ओर फिर ब्लेंड करेंगे।

जब shake ब्लेंड हो जाए तो एक गिलास में डालें और उसमें 2 टैब्लेस्पून ice cream डालें । उसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स आदि डालकर decorate करें और पी कर enjoy करें ।


Chocolate shake with ice cream

सामग्री : -

Ingredients  : -


1. दूध  - 1/2 गिलास
2. Dairy milk चॉक्लेट - 1
3. Bourbon बिस्किट या oreo बिस्किट
     - 1 पैकेट
4. चीनी स्वादनुसार
5. Ice
6.  Ice cream ( कोई भी )




विधि -

सबसे पहले हम मिक्सर जार में दूध डालेंगे ओर चॉक्लेट ,चीनी डालकर ग्राइंड करेंगे । जब दूध अच्छी तरह ग्राइंड हो जाए तो इसमें बिस्किट को तोड़कर डालें और ice भी साथ में डाल दें और फिर से ग्राइंड करें ।

जब shake एकदम smooth हो जाए तो उसे एक गिलास में डालें और उसमें 2 टैब्लेस्पून ice cream डाल दें। फिर गिलास के ऊपर बिस्किट क्रश करके garnishing करें और तुरंत सर्व करें।

तो लीजिये हमारे बहुत ही easy and yummy shakes ready हैं आप पियें और दूसरों को पिलाएं।

If you like my recipe please like , share and comments in this recipe .

              Thanks .

No comments:

Post a Comment