WELCOME TO GOLD'S KITCHEN
इससे माँ भी खुश और बच्चे भी खुश।
![]() |
BREAD CUTLET |
Ingredients:-
1, ब्राउन ब्रेड -1
2, ब्राउन ब्रेड का चूरा
(Crums)
3, आलू -1/2किलो
4, हरे मटर
5, गाजर - 1 (कदूकस)
6, शिमला मिर्च-1( कदूकस)
7, पनीर - 2बडे चम्मच
8, नमक स्वादनुसार
9, हरी मिर्च
10, धनिया पाउडर -1/2चम्मच
11, भुना जीरा पाउडर
1/2 चम्मच
12, हरा धनिया - 2 चमच्च
13, आमचूर -1/2चम्मच
विधि:- सबसे पहले आलू को उबालें। इसे अच्छी तरह कदूकस करे। फिर उसमें भुना जीरा पाउडर, नमक, लाल मिर्च, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, मटर उबले हुए, गाजर कदूकस करके, पनीर के छोटे छोटे पीस कर के, धनिया पाउडर, हरा धनिया , आमचूर डाल दें। बाद नाइ थोड़ी काली मिर्च पाउडर भी डाल दें चुट्की भर फिर सारा मिक्सचर तैयार करे और नमक मिर्च चेक जेर ले जरूरत पड़ने पर ओर डाल सकते है।
1, हम कटलेट बनाते हैं । इसके लिये हम ब्राऊन ब्रेड लेंगे ।
2, पैन में पानी डाल कर उसमें 1/2चम्मच नमक डालकर उसे अच्छी तरह घोलेंगे।
3, ब्रेड के किनारे काट लें। ओर ब्रेड को पानी में भिगो कर निकाल लें ओर हाथ से हल्का हल्का निचोड़ लें।
4, निचोड़ी हुई ब्रेड में आलू का मिक्सर डाल ले ओर उसे बंद कर के गोल या ओवल शेप में बना ले ।
5, शेप देने के बाद कटलेट को ब्रेड crums में पूरी तरह curved करे।
6, तेल गरम करें ओर कटलेट को डीप फ्राई करें
गोल्डन ब्राउन होने पर बाहर निकाले।
2, पैन में पानी डाल कर उसमें 1/2चम्मच नमक डालकर उसे अच्छी तरह घोलेंगे।
3, ब्रेड के किनारे काट लें। ओर ब्रेड को पानी में भिगो कर निकाल लें ओर हाथ से हल्का हल्का निचोड़ लें।
4, निचोड़ी हुई ब्रेड में आलू का मिक्सर डाल ले ओर उसे बंद कर के गोल या ओवल शेप में बना ले ।
5, शेप देने के बाद कटलेट को ब्रेड crums में पूरी तरह curved करे।
6, तेल गरम करें ओर कटलेट को डीप फ्राई करें
गोल्डन ब्राउन होने पर बाहर निकाले।
तो लीजिये अब हमारे क्रिस्पी कटलेट तैयार है।
अब इन्हें इमली की चटनी के साथ परोसें या
फिर ग्रीन पुदीने की चटनी के साथ परोसें
अगर आप को इन चटनियों कि रेसेपी देखनी है तो हमारी Gold's kitchen में इन रेसिपी को देख सकते है।
फिर ग्रीन पुदीने की चटनी के साथ परोसें
अगर आप को इन चटनियों कि रेसेपी देखनी है तो हमारी Gold's kitchen में इन रेसिपी को देख सकते है।
धन्यवाद।
Hii I feel very good after read your recipe the way you represent the recipe was too good I have also tried to make different version of bread cutlet. Please check it out
ReplyDelete