ग्रीन पुदीने की चटनी
आइये आज हम ग्रीन पुदीने की चटनी के बारे में बात करते है क्युकी इमली की चटनी के साथ ग्रीन चटनी होना जरूरी है नहीं तो स्वाद नहीं आता क्युकी हमे मिर्च और मीठा बहुत ही पसंद आता है
मिर्च के बिना सब अधूरा लगता है स्पाइसी खाना हर किसी को पसद होता है
चलिए ज्यादा बातें न करते हुए चले है रेसिपी की और
आवश्यक सामग्री -
1. पुदीने की एक गुट्टी
2. प्याज़
बारीक़ कटे हुए 3 .
3 टमाटर
4. अदरक का पेस्ट
5 आमचूर -१ चम्मच
6. दही - ३ चम्मच
7. हरा धनिया - छोटी कटोरी
8. धनिया पाउडर -आधा चमच्च
9 . नमक स्वादनुसार
10 लाल मिर्च स्वादनुसार
11 चाट मसाला - 1 चमच्च
विधि :- पुदीने को साफ़ कर ले . ध्यान से धो ले . धनिया भी साफ़ केर ले फिर बारीक कटे हुए प्याज़ ,अदरक ,आमचूर , टमाटर ,धनिया पाउडर, ,नमक स्वाद अनुसार ,हरी मिर्च , लाल मिर्च डाल कर मिक्सी में ग्राइंड करे . इन्हे बारीक़ पीस ले . चाट मसाला डाले और परोसे . अब हमारी हरी पुदीने की चटनी त्यार है इसे हम दाल या सब्जी के साथ खा सकते हैं लेकिन अगर चटनी को स्नैक या चाट ,समोसे के साथ खाना हो तो इस पुदीने की चटनी में 3 चमच्च दही मिक्स करें और सारी चटनी को blend करें तो फिर आपकी दही वाली ग्रीन चटनी त्यार हो जाएगी ये बहुत ही टेस्टी होती है और स्नैक्स के साथ बहुत अच्छी लगती है तो लीजिये आपकी मनपसंद चटनी त्यार है आप भी खाये और दुसरो को भी खिलाये
अगर आपको रेसिपी पसंद आये तो लाइक करे और शेयर करे अपने फ्रेंड्स से ताकि वो भी इसका फायदा उठा सके और जरूरत पड़ने पैर घर पर ही बाजार जैसी चटनी बना सके
धन्यवाद
![]() |
Pudeene Ki Chutney Bina Dahi Ke |
2. प्याज़
बारीक़ कटे हुए 3 .
3 टमाटर
4. अदरक का पेस्ट
5 आमचूर -१ चम्मच
7. हरा धनिया - छोटी कटोरी
8. धनिया पाउडर -आधा चमच्च
9 . नमक स्वादनुसार
10 लाल मिर्च स्वादनुसार
11 चाट मसाला - 1 चमच्च
विधि :- पुदीने को साफ़ कर ले . ध्यान से धो ले . धनिया भी साफ़ केर ले फिर बारीक कटे हुए प्याज़ ,अदरक ,आमचूर , टमाटर ,धनिया पाउडर, ,नमक स्वाद अनुसार ,हरी मिर्च , लाल मिर्च डाल कर मिक्सी में ग्राइंड करे . इन्हे बारीक़ पीस ले . चाट मसाला डाले और परोसे . अब हमारी हरी पुदीने की चटनी त्यार है इसे हम दाल या सब्जी के साथ खा सकते हैं लेकिन अगर चटनी को स्नैक या चाट ,समोसे के साथ खाना हो तो इस पुदीने की चटनी में 3 चमच्च दही मिक्स करें और सारी चटनी को blend करें तो फिर आपकी दही वाली ग्रीन चटनी त्यार हो जाएगी ये बहुत ही टेस्टी होती है और स्नैक्स के साथ बहुत अच्छी लगती है तो लीजिये आपकी मनपसंद चटनी त्यार है आप भी खाये और दुसरो को भी खिलाये
अगर आपको रेसिपी पसंद आये तो लाइक करे और शेयर करे अपने फ्रेंड्स से ताकि वो भी इसका फायदा उठा सके और जरूरत पड़ने पैर घर पर ही बाजार जैसी चटनी बना सके
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment