Pages

Thursday, 18 October 2018

Instant coconut chutney 1 South Indian Nariyal ki chutney 1 Easy coconut...






Welcome To Gold's kitchen


Instant coconut chutney  बहुत ही हैल्दी और yummy होती है यह हर किसी को बहुत ही पसंद आती हैं

साऊथ इंडियन recipes  में  नारियल की चटनी  एक main रेसिपी है इसके बिना साऊथ इंडियन रेसिपी अधूरी है ।

यह रेसिपी बहुत ही tasty और easy होती है और बहुत ही कम समय में बन कर तैयार हो जाती है ।

इसे बनाने में बहुत ही कम सामाग्री का इस्तेमाल किया जाता है ।

ज्यादा बकबक ना करते हुए चलते हैं इसकी सामाग्री की और  :-


INGREDIENTS


नारियल - 1 (कदुकस किया हुआ)

दही  - 1  छोटी कटोरी

हरी मिर्च  -  3

नमक स्वादानुसार

इमली की चटनी का रस  -  1 tablespoon

चना की दाल  - 2 tablespoon

राई  - 1 चम्मच

करी पत्ता   - 7 से 8

साबुत लाल मिर्च  -  2

Oil   -  3 tablespoon


How To Make Instant coconut chutney

विधि  -


सबसे पहले हम नारियल को छील कर कदुकस करेंगे और फिर एक मिक्सी जार लेंगे और उसमे हम कदुकस किया हुआ नारियल ,दही ,हरी मिर्च ,नमक , इमली का पानी या नीम्बू का रस दोनो में से एक डालें और grind करें । grind करने के बाद  यह एक पेस्ट बन जाती है अब हम इसे तड़का लगाते हैं ।

Instant coconut chutney  का तड़का


सबसे पहले हम पैन गरम करेंगे और तेल डालेंगे फिर उसमे राई  ,करी पत्ता  और साबुत लाल मिर्च डालेंगे बताई गई मात्रा के अनुसार ।

फिर धीमी आंच पर इन्हे  2मिनट तक पकाएं और सारा तड़का चटनी मे डाल दे और इसे मिक्स करे ।
लिजिए आप की yummy and delicious chutney तेयार हैं ।

ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी  u  tubeपर वीडियो भी देख सकते हैं ताकि आपको पूरी तरह से जानकारी मिल सके । यह   वीडियो  नीचे दी गई हैं  ।


IF YOU LIKE MY RECIPES  PLEASE LIKE  ,SHARE  AND COMMENTS IN THIS RECIPE .

No comments:

Post a Comment